IPL 49th match- चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया 6 विकेट से
इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी अब काफी मुश्किल हो गया है, जबकि सीएसके की जीत से मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ है और टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
केकेआर ने ओपनर नीतीश राणा (87) की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए जिसके बाद रविंद्र जडेजा (31*) ने अंतिम गेंद पर सिक्स से चेन्नै को जीत दिलाई। चेन्नै के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 72 रन की बेशकीमती पारी खेली। कोलकाता की 13 मैचों में यह 7वीं हार रही और टीम 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर ही है। वहीं, चेन्नै को इतने ही मैचों में 5वीं जीत मिली लेकिन टीम 10 अंकों के साथ सबसे नीचे 8वें नंबर पर ही है।
इससे पहले कोलकाता की टीम के ओपनरों शुभमन गिल (26) और राणा ने पहले विकेट पर 53 रन जोड़े। सुनील नारायण (07) और रिंकू सिंह (11) जल्द आउट हो गए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 गेंदों पर 15 और दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए। चेन्नई ने अंतिम पांच ओवरों में 66 रन खर्च किए। बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश ने कर्ण के 16वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट पर 172 रन बनाए।
चेन्नै के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 72 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े और शेन वॉटसन (14) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन जबकि अंबाती रायुडू (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की। चेन्नै को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी। रविंद्र जडेजा ने कुछ दमदार शॉट्स लगाते हुए टीम को इस सीजन की 5वीं जीत दिलाई। जडेजा ने 11 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी में 2 चौके, 3 छक्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन केकेआर को हराकर टीम ने मुंबई को फायदा पहुंचाया है और इयोन मोर्गन की टीम का आगे का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया है।