IPL 2020- पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात, 5 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए शनिवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई में सीएसके ने मुंबई को आखिरी ओवर में शिकस्त देकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त दी. जीत के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम को अभी कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है. धोनी ने जीत के बाद कहा कि, ‘काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है. विशेषकर टाइमिंग को लेकर. बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था. ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो’.
चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस, दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी भी की. रायुडु ने 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और फाफ डुप्लेसिस (44 गेंदों पर नाबाद 58, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा. अंतिम क्षणों में सैम करन ने दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. चेन्नई ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए.
वहीं मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाने का उनकी टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, ‘हमारा कोई भी बल्लेबाज डुप्लेसिस और रायुडु की तरह पारी को आगे नहीं बढ़ा पाया. हमने पहले दस ओवर में 86 रन बनाये थे. चेन्नई के गेंदबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की’. रोहित ने कहा, ‘हमें इससे सबक लेने की जरूरत है. अभी शुरुआत है. हम भी अच्छी शुरुआत करना चाहते थे. इस तरह के टूर्नामेंट में यह महत्वपूर्ण होता है’.
इससे पहले मुंबई ने अंतिम छह ओवरों में केवल 41 रन बनाए और इस बीच छह विकेट गंवाए, जिसकी वजह से रोहित की टीम नौ विकेट पर 162 रन ही बना पाई. उसकी तरफ सौरभ तिवारी (31 गेंदों पर 42, तीन चौके, एक छक्का) और क्विंटन डिकॉक (20 गेंदों पर 33, पांच चौके) ने अहम योगदान दिया.