बिहार के ग्रामीण सीएससी संचालकों के लिए बड़ी खबर, बिहार सरकार की इस योजना का भी उठा सकते हैं लाभ
बिहार के सीएससी सेण्टर संचालकों के लिए एक और बड़ी खबर आई है। इसका फायदा ग्रामीण वीएलई को अधिक होने की संभावना है।
आपको बताते चलें कि बिहार के किसान बंधुओ के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न सेवाओं में एक और सेवा आज से जोड़ दी गई है। यह सेवा है “बिहार राज्य फसल सहायता योजना”।
इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने किसान बंधुओं के फसल का बीमा करवाती है। सीएससी राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने बताया की अब किसान बंधू अब अपने ग्राम-पंचायत स्तर पर उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान को 30 रुपये (GST अतरिक्त) सेवा शुल्क के रूप में भुगतान करना होना।
सीएससी के द्वारा किसानों के हित मे डीजल अनुदान, किसान सम्मान निधि, किसान पेशन योजना, किसान परामर्श और अन्य योजना कृषि विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है। सीएससी सेन्टर ग्रामीण क्षेत्रों मे आम जनता को सभी प्रकार की आँनलाइन सेवा प्रदान कर रही है । इसी क्रम मे राज्य फसल सहायता योजना किसान संस्कृतिकरण का अहम हिस्सा है।
DailyHunt पर पढ़ें ये खबर
बिहार के ग्रामीण सीएससी संचालकों के लिए बड़ी खबर, बिहार सरकार की इस योजना का भी उठा सकते हैं लाभ