राज्यराष्ट्रीयविविध

कटिहार में अपराधियों ने आरजेडी नेता को घर में घुसकर मारी गोली, इलाके में दशहत

कटिहार में अपराधियों ने नेता को भूना

शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने बारसोई अनुमंडल के सालमारी ओपी क्षेत्र में चर्चित व्यवसायी निर्मल बबुना को उन्हीं के घर में घुसकर गोलियों से भून डाला बिहार में बैखौफ अपराधियों का दुस्साहस जारी है. बेलगाम अपराधियों ने शनिवार शाम को गोलियों से कटिहार में लोगों को थर्रा दिया. बाइक सवार अपराधियों ने बारसोई अनुमंडल के चर्चित व्यवसायी के घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर डाला. साथ ही बेरहमी के साथ व्यवसायी के शरीर के सभी अंगों में गोली मारी. घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।

 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने बारसोई अनुमंडल के सालमारी ओपी क्षेत्र में चर्चित व्यवसायी निर्मल बबुना को गोलियों से भून डाला. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृत व्यवसायी के शव को सदर अस्पताल लेकर गई. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव को कम करने के लिए मौके-ए-वारदात पर पुलिस अधीक्षक सहित पांच थानों की पुलिस कैम्प कर रही है।

स्थानीयों के अनुसार मृतक व्यवसायी निर्मल बबुना आरजेडी से जुड़ा था।  वो आरजेडी के कार्यकर्ता के रूप में इलाके में काफी सक्रिय था। लोगों के अनुसार, निर्मल बबुना की इलाके में पहचान बतायी जाती है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्यारों की पहचान के लिए घटनास्थल और इलाके में लगी सीसीटीवी  को खंगाला जा रहा है। हत्या के कारण का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्यारों ने निर्मल बबुना को 15 से अधिक गोली मारी है साथ में शव को अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घर में कारोबारी का शव खून से लथपथ पड़ा था।