युसूफ पठान द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (सीएपी) के 34 वे केन्द्र का शुभारम्भ
मुजफ्फरपुर, बिहार, 1 मार्च 2024 : क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (सीएपी) को यह घोषित करते हुए हर्ष हो रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय) में उसके अद्ययावत केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस बहुप्रतीक्षित शुभारंभ के अवसर पर विख्यात पूर्व-क्रिकेटर श्री युसूफ पठान उपस्थित थे और यह समारोह इस क्षेत्र के उभरते क्रिकेटर्स के लिए एक सुनहरा अवसर था।
सीएपी के निदेशक युसूफ पठान ने छात्रों से संवाद किया और उनके अनुठे क्रिकेट करीअर से जुड़े अहम अनुभव उन्होने बताए। उनकी उपस्थिति से मुजफ्फरपुर के प्रतिभाशाली युवाओं को अत्यधिक प्रेरणा मिली।
सीएपी प्रबन्ध निदेशक हरमीत वसदेव ने मजफ्फरपुर में इस एकेडमी के विस्तार पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए कहा, “30 से अधिक केन्द्रों के नेटवर्क के द्वारा सीएपी ने 10,000 से अधिक छात्रों के विकास में योगदान दिया है। भारत के सभी इलाकों में क्रिकेट की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिबद्ध है। मुजफ्फरपुर में हमारा विस्तार उभरते क्रिकेटर्स को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।” सीएपी ने प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रशिक्षण देने का कार्य सफलता से किया है और विभिन्न सीएपी केन्द्रों से आनेवाले 300 से अधिक क्रिकेटर्स ने जिला, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रणजी प्रतियोगिता, विजय हजारे प्रतियोगिता, सी. के. नायडू प्रतियोगिता और कूच बिहार प्रतियोगिता जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उन्होने सक्रिय सहभाग लिया है। सीएपी को विश्वास है कि मुजफ्फरपुर के छिपे प्रतिभासम्पन्न खिलाडियों को भी वह सामने लाएगी तथा भविष्य के क्रिकेट खिलाडी बनने के उनके सपने और उनकी क्षमता को साकार करने के लिए उनकी सहायता करेगी।
क्रिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में अद्ययावत तकनीक तथा आधुनिक नवीनताओं के समावेश के सात सीएपी समय के साथ आगे बढ़ रही है। सेंटर में स्टान्स बीम जैसी टेक्नोलॉजीज होती हैं जो खिलाडियों को रिअल टाईम में फीडबॅक देती हैं तथा उनके खेल के विश्लेषण द्वारा उनके खेल में सुधार करने में सहायता करती हैं। आनेवाले समय में सीएपी इस वर्ष युवाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण देने हेतु टायर 2 और टायर 3 शहरों में 25 से अधिक केन्द्र शुरू करने जा रही है। सीएपी जल्द अपने केन्द्र कर्नाल, गोध्रा, दिब्रूगढ़, भिलवाडा, बेहरामपूर, अलवर और अन्य स्थानों में शुरू करने जा रही है।