ख़बरमधुबनीराज्य

भाकपा माले कार्यकर्ताओं में थानाध्यक्ष के प्रति आक्रोश

मधुबनी: देवधा थाना के थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा माले कार्यकर्ताओं को तंग-तवाह करने व झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 11 जनवरी को देवधा में नुक्कर सभा आयोजित किया. भाकपा (माले) थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप तथा जन विरोधी रवैया से परेशान है आप लोग, थानाध्यक्ष पर जल्दी करें करवाई पुलिस प्रशासन नहीं तो भाकपा (माले) चलाएगी चरणबद्ध आंदोलन. भूषण सिंह IG के नाम का खौफ दिखा कर लोगों को करते हैं. भयभीत अपराध तथा शराब तस्करों पर नियंत्रण में है असफल और जनविरोधी व दमनकारी पहचान बन चुका है थानाध्यक्ष.

जयनगर 11 जनवरी के अंतर्गत देवधा थाना के थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं को अनावश्यक किसी व्यक्ति विशेष के बहकावे पर तथा अपने स्वार्थ के कारण तंग-तवाह व झूठा मुकद्दमा करने के खिलाफ देवधा के भगवती चौक, चौराहा चौक, शंकर चौक सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि दौड़ा थाना के थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा अपने थाना क्षेत्र में अपराध व तस्करों पर नियंत्रण करने में असफल है तो दूसरी ओर कमजोर गरीब लोगों को किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर अपने स्वार्थ के कारण तंग तवा झूठा मुकदमा दर्ज करते हैं और वह आईजी का खौफ दिखाते रहते हैं (कांड सं० 118/2020 धारा -341 /342/323/354B/448/379/34 IPC ईसा राईन, अबुल राईन सहित अन्य पर ) इसके खिलाफ भाकपा(माले) द्वारा जनतांत्रिक तरीके से जनांदोलन के माध्यम से तथा वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत कर झूठा मुकदमा रद्द कर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करने पर थानाध्यक्ष व उक्त कांड संख्या के अनुसंधानकर्ता दरोगा छट्ठी लाल सिंह के द्वारा आन्दोलन में शामिल माले कार्यकर्ता को चिन्हित कर धमकी देने व किसी झूठा मुकदमा में जेल भेजने की योजना बना रहे है | हम SP , IG सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मांग करते हैं कि ऐसे जनविरोधी , दमनकारी थानाध्यक्ष व दरोगा छट्ठी लाल सिंह पर अबिलम्ब कठोर कार्रवाई करें अन्यथा भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होगी. सभा को कसिन्दर यादव , मुस्तफा, शावीर, आदिल, रशीद, ईसा, तैयब अंसारी, कलाम साफी, हबीब सहित अन्य लोगों ने संबोधित किए।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट