विविधसम्पादकीय

इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से विभूतियों को मिला डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान 

पटना, इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

डा राजेंद्र प्रसाद जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के यूथ होस्टल में किया गया।इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्पेशल सेकेट्री होम डिपार्टमेंट ऑफ बिहार विकास वैभव मौजूद थे। सम्मानित लोगों में समाजसेवी, कलाकार, पत्रकार, शिक्षाविद, राजनेता, गायक समेत कई क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं। सम्मानित लोगों में इंजीनियर विजय कुमार, माधुरी सिन्हा , प्रेम कुमार, अनुराग समरूप, डा. आर के गुप्ता, मोनिका सिन्हा, मौसम शर्मा, सागरिका चौधरी, राजन कुमार, रवि रंजन, गुरमीत जी, अभिषेक, रोमी, लक्ष्मी सिंह, सुशील जी, सौरभ सिंह, रजनीश राजपूत ,डा:अर्चना त्रिपाठी, राजेश राज, प्रीति प्रिया, अमृता धीमान, स्वाति, निकिता सिंह, मनीषा मिश्रा, आकांक्षा जॉन, मनीषा जी, प्रेम रंजन,रवीन्द्र सिन्हा, शत्रुध्न प्रसाद, नीलम कर्ण,आशीष कुमार, राज रंजन, डा. कुणाल अहमद, प्रदीप्तो मुखर्जी, डा. कुमार निशांत, विजय प्रताप कुश्वाहा, प्रदीप उपाध्याय, डा. राकेश रंजन, बसंत सिन्हा, सतीश के दास, गौतम दता, सुरेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, शांभवी आर्या, सनी दुबे,दीपक राय, रेणु और रिक्की महान समेत कई अन्य शामिल हैं।

इस अवसर पर इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन की संयुक्त सचिव सोनिया सिंह ने बताया कि समाज में काम कर रहे विभिन्न क्षेत्र के लोगों को इमेजिका वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था वर्ष 2018 से 250 से 300 लोगों को हर रविवार को गेट नंबर 12 गांधी मैदान में जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने का काम करता आ रहा है। समाज में जो भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उनकी संस्था समय-समय पर उन्हें सम्मानित करती रही है। इमेजिका के सचिव डॉ राकेश रंजन ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है ।