विविधसम्पादकीय

जीकेसी के सौजन्य से ‘एक दीया शहीदों के नाम’ आयोजित

पटना, 03 नवंबर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से दीपावली की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों के सम्मान में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(जीकेसी) के सौजन्य से राजधानी पटना के कारगिल चौक पर ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीकेसी परिवार के सदस्यों ने शहीदों की याद में दीप जलाकर लोगों से दीपावली के त्योहार पर अपने घरों में एक दीया शहीदों के नाम जलाने

पटना, 03 नवंबर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से दीपावली की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों के सम्मान में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(जीकेसी) के सौजन्य से राजधानी पटना के कारगिल चौक पर ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीकेसी परिवार के सदस्यों ने शहीदों की याद में दीप जलाकर लोगों से दीपावली के त्योहार पर अपने घरों में एक दीया शहीदों के नाम जलाने का आह्वान किया।

सैनिकों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए : राजीव रंजन प्रसाद

इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योच्छवार करने से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें सैनिकों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए। हम भारतीय शहीदों के कर्जदार हैं। हमें सीमा पर संघर्ष करने वाले शहीदों की याद में एक दीया जलाना चाहिए। हम सब देशवासी अपने तीज त्योहार प्रसन्नता पूर्वक मनाते हैं , इसलिए कि हम सब अपने देश के अंदर सुरक्षित है और इसका श्रेय जांबाज सैनिकों को जाता है इसलिए हमारा भी फर्ज है कि दीपावली के मौके पर इन शहीदों को याद किया जाए।

वीर जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता :डा. नम्रता आनंद

जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा, हमें देश की सेना पर गर्व है। देश के वीर जवानों की शहादत को यह देश कभी नहीं भूल सकता। आज उन्हीं की वजह से हमारे देश की सीमा सुरक्षित और हम आजाद वातावरण में चैन की सांस ले रहे हैं। शहीदों ने हमारे देश के लिए खून बहाया है। सैनिक सीमा पर रक्षा करते हुए अपनी जान तक गंवा देता है। सैनिक सीमा पर जागता है तो हम चैन की नींद सोते हैं। ऐसे में प्रत्येक भारतीयों को दीपावली पर एक दीप शहीद सैनिक के नाम का भी जलाना चाहिए।

इस मौके पर जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप, संगठन मंत्री बलिराम जी,अनिल कुमार दास , कदम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिउद्दीन ,कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा, रवि सिन्हा , सुशांत सिन्हा , पूजा चन्द्रा , नेहा प्रवीण , नीरव समदर्शी
सुभम कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।