राज्यराष्ट्रीयविविध

कोरोना से लड़ाई होगी अब और मजबूत, रेलवे अस्पतालों में लगेंगे 86 ऑक्सीजन संयंत्र

भारतीय रेलवे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। रेलवे एक तरफ ऑक्सीजन से भरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को तेजी से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा रहा है,वहीं यात्री और माल ढुलाई की आवाजाही भी समान रूप से जारी है। अब रेलवे ने अपनी इन-हाउस मेडिकल सुविधाओं को भी चाक चौबंद करने के लिए कमर कस ली है। इसी का नतीजा है कि अगले कुछ दिनों में रेलवे अपने आंतरिक स्वास्थ्य ढांचे को दुरुस्त करने जा रहा है।

86 रेलवे अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन संयंत्र

पूरे भारत में 86 रेलवे अस्पतालों में व्यापक क्षमता वृद्धि की योजना है। फिलहाल 4 ऑक्सीजन संयंत्र कार्य कर रहे हैं, 52 स्वीकृत हो चुके हैं और 30 तैयारियों के विभिन्न चरणों में हैं। आगामी कुछ दिनों में सभी रेलवे कोविड अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट से लैस होंगे। उम्मीद है, ये अस्पताल देशभर में कोविड से उत्पन्न हालात को काबू करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

महाप्रबंधक ले सकते हैं 2 करोड़ तक के वित्तीय फैसले

ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को मंजूरी देने के लिए महाप्रबंधकों को प्रत्येक मामले में 2 करोड़ रुपये तक की अनुमति देने की शक्ति सौंपी गई है। यह फैसला बीती 4 मई को ही लिया जा चुका है। महाप्रबंधक यह फैसला रेलवे एम&एम वाइड पत्र संख्या 2020/एफ(एक्स)II/पीडब्ल्यू/3/पीटी के तहत लेंगे।

आईसीयू बिस्तरों की संख्या में की गई बढ़ोत्तरी

कोविड उपचार के लिए रेलवे अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 2,539 से बढ़ाकर 6,972 कर दी गई है। वहीं कोविड अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या 273 से बढ़ाकर 573 कर दी गई है।

अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को भी जोड़ा जा रहा है

आपको बता दें, रेलवे अस्पतालों में नए इनवेसिव (कृत्रिम) वेंटिलेटर जोड़े गए हैं और इनकी संख्या 62 से बढ़कर अब 296 हो चुकी है। रेलवे अस्पतालों में महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण जैसे बीआईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे ने यह भी निर्देश जारी किया है कि कोविड प्रभावित कर्मचारियों को जरूरत के हिसाब से रेफरल के आधार पर पैनल में शामिल अस्पतालों में भर्ती किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, रेलवे अस्पतालों में यह विशाल क्षमता वृद्धि चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की शुरुआत करेगी।