राज्यविविध

कोरोना से हुयी मौत मामले में श्वेत पत्र जारी करे सरकार-रामचंद्र पूर्वे

पटना। बिहार विनियोग संख्या 3 विधेयक 2021 पारित करने से पूर्व हुयी चर्चा में शामिल विप सदस्य रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस विधेयक को शुक्रवार को पेश करना था लेकिन सरकार चट मंगनी पट ब्याह वाले सिस्टम से इसे पेश कर रही है। इस बजट में सर्वाधिक चिकित्सा पर होने वाले व्यय की चर्चा है इसलिए स्वास्थ्य पर ही चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में कोविड टीका व दवा के नाम पर एक हजार करोड़ तथा कोविड से हुयी मौत के परिजनों के सहायतार्थ 300 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे। पूर्वे ने कहा कि सरकारी आंकड़ों से कही ज्यादा मौत कोरोना से हुयी है।

बिहार में रहने वाला कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके परिचित दो सदस्य की मौत कोरोना से नहीं हुई हो। एम्स के निदेशक डा रणदीप गुलेरिया का मानना है कि जितने लोगों की मौत हुयी उसका विश्लेषण किया जाना चाहिए। आखिर कोरोना ग्रसित होने के बाद मानव शरीर के किस अंग के फेल्योर होने से मौत हुयी या अस्पताल के कुप्रबंधन से मौत हुयी या ऑक्सीजन की कमी से मौत हुयी है। किस कारण से लोगों की मौत हुयी है इसकी जांच की जानी चाहिए तथा सरकार को इसके लिए श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

श्वेता / पटना