कोरोना की वैक्सीन इस साल नवंबर तक आ सकती है-अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा सकती है.
राष्ट्रपति ट्रंप से गुरुवार को एक रेडियो टॉक शो में सवाल किया गया कि क्या चुनाव से पहले कोरोना की वैक्सीन तैयार होने की संभावना है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कुछ मामलों में यह संभव है. उन्होंने आगे कहा, ‘वैक्सीन साल के अंत से काफी पहले ही तैयार हो जाएगी’.