राज्यविविध

कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा तय गाइडलाइंस का लोगों के द्वारा अक्षरशः पालन जरूरी- मोहित त्यागी

देश कोरोना संक्रमण की भयावह महामारी से जूझ रहा है, घातक महामारी के प्रकोप ने ना जाने कितने लोगों के बहुत अनमोल जीवन को लील लिया है। श्री सिद्धिविनायक फॉउंडेशन (SSVF) के राष्ट्रीय महासचिव व समाजसेवी मोहित त्यागी का कहना है कि पहली व दूसरी भयंकर लहर के बाद अब विशेषज्ञ तीसरी लहर जल्द आने का अंदेशा जता रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में बचाव के लिए लंबे समय से चल रहे कोरोना कर्फ्यू में अब प्रदेश सरकारों की तरफ से चरणबद्ध तरीक़े से ढील मिलनी शुरू हो गई है। जिसके चलते एकाएक बाजारों व हिल स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़भाड़ की बेहद चिंताजनक स्थिति देखने को मिल रही है, हिमाचल प्रदेश के एक शहर के बाजार में उमड़ी पर्यटकों की भारी-भरकम भीड़ के फोटोग्राफ पूरी दुनिया में वायरल हो रहे हैं, लोग आश्चर्यचकित हैं कि कुछ माह पहले एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए व अस्पतालों में इलाज के लिए बहुत अधिक परेशानी उठाने वाले लोग ऐसी भयंकर गलती कैसे कर सकते हैं।

लेकिन कुछ लोग हैं कि उनका सुधारने का नाम नहीं है, जबकि सरकार व चिकित्सक सतर्कता बरतने के साथ अक्षरशः कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों का सही ढंग से पालन ना करके अपने व नियम-कायदे-कानून पसंद बहुत सारे लोगों के जीवन को खतरें में डालने का कार्य कर रहे हैं। जबकि सभी कोरोना विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सक व सरकार का निरंतर कहना है कि अगर लोगों ने सख्ती के साथ सभी कोरोना गाइडलाइंस, दो गज की दूरी, मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने व सेनेटाइज करने, भीड़ लगाने से बचने आदि जैसे नियमों का पालन नहीं किया, तो देश में कोरोना तीसरी लहर के रूप में फिर से लौट सकता है। इसलिए देशहित, जनहित व खुद की और अपने सभी प्रिय परिजनों की शारीरिक व आर्थिक सेहत बचाने के लिए सरकार के द्वारा तय कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें, नियमों का पालन करके खुद सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखें।