कोरोना काल और लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आएं लोग, समाजसेवी ने की लोगों से अपील।
यूं तो बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सूबे की सरकार ने लॉक डाउन लगाया हुआ है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण घट रहा है, और रिकवरी रेट बढ़ा है। पर अभी भी सतर्कता बहुत जरूरी है। ऐसे में गरीब, अहसहाय, निर्धन, जरूरतमंद परिवार एवं लोगों की मदद कर रही है जयनगर की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन। इस संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई श्याम जी राउत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भी जितना हो सके इन जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आवाहन किया है।
ऐसे में हमारी संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति पिछले कोरोना काल से ही लोगों की अनवरत मदद करते आ रही है। ऐसे में हम अपने माध्यम से आप सभी लोगों से भी अपील करते हैं कि जितना हो सके इन गरीब, निर्धन, जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
आपको बता दें कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति पिछले कोरोना काल से ही रोज दिन ही भोजन, कभी मेडिकल कैम्प, कभी इम्युनिटी बूस्टर चीजें, कभी ठंड के मौसम में कम्बल, शॉल, बाढ़ के समय चुरा,बिस्कुट,पन्नी एवं अन्य दूरी उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण करती रही है।