कोरोना काल में बंद ट्रेनों को शीघ्र शुरु करे रेलवे- विमल
पटना। ट्रेन परिचालन को लेकर चल रहे पत्राचार आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के पास मांग पत्र भेज कर अविलंब ट्रेन चालू कराने का आग्रह किया है। जन कल्याण परिषद के सचिव विमल प्रकाश आर्य ने भेजे गए पत्र में कहा कि इस रेलखंड पर कोरोना काल के पूर्व लोकल मेमू गाड़ी दो फेरे लगाती थी लेकिन करोना फीका पड़ जाने के बावजूद भी अभी तक पटना-इस्लामपुर स्पेशल सवारी गाड़ी एक ही फेरा लगा रही है।
इस कारण संध्या में इस्लामपुर से पटना सीधे जाने के लिए गरीबो के लिए कोई सवारी गाड़ी नहीं है। हालत यह है कि सुपरफास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में आमजन रेल यात्रियों को हिलसा/इस्लामपुर से पटना जंक्शन सीधे आवागमन करने के दौरान टीटीआई का कोपभोजन का शिकार होना पड़ रहा है। दूसरी ओर दोपहर में पटना से कोई भी सवारी गाड़ी इस्लामपुर जाने के लिए उपलब्ध नहीं है।
इस ट्रेन के फेरे में वृद्घि करने के लिए आसपास इलाके के रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने पत्र भी लिखा है। इधर मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा मिली सुचना पर करवायी के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव एवं कैबिनेट सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को पत्र को प्रेषित किया गया है।
श्वेता / पटना