राज्यविविध

राजधानी को स्वच्छ बनाने को चलेगी लगातार मुहिम

पटना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा इस वर्ष 8 ब्रांड एम्बेसडर चयनित किए जा चुके है। महापौर सीता साहू  एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर तथा सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के बीच शहर के ब्रांड एम्बेसडर ने सहमति पत्र साइन किया और पटना को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपने बहुमुल्य सुझाव दिए। पटना नगर निगम ने आनन्द कुमार, उषा किरण खान,नीतू कुमारी नवगीत, अमिकर दयाल, डॉण् अजय कुमार, संजय उपाध्याय, प्रख्यात कार्टूनिस्ट  पवन कुमार तथा रेशमा प्रसाद के साथ एकरारनामा साइन किया है। नगर आयुक्त श्री पराशर ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा प्रतिदिन रात्रि में सभी सड़को की सफ ाई, धुलाई एवं कुड़ा उठाव किया जाता है। इसके साथ ही डोर टू डोर गाडयि़ों की मॉनिटरिंग भी की जाती है। इसके साथ ही स्वच्छता एप इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक माह तक पार्किंग फ्र ी दिया जा रहा है। कुछ हम करें कुछ आप करें की थीम पर पटना नगर निगम द्वारा काम किया जा रहा है और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में भागीदारी देने का सहयोग मांगा जा रहा है।  पटना नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में स्कूल एवं स्लम में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Óकम्युनिटी क्लिनिंग, नुक्कड़ नाटक , पेंटिग स्लोगन प्रतियोगिता, नगर निगम की गाडिय़ों द्वारा लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे लोग जो गंदगी फैलाने की आदत नहीं बदल रहे है उनके लिए रोको टोको अभियानए दंड लागाना एवं माला पहना कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही अदालत गंज तालाब में स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं कंकड़बाग अंचल में म्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां महापौर एवं उप महापौर द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। सभी ब्रांड एम्बेसडर ने नगर निगम के साथ अपने अनुभव शेयर किए और पटना को बेहतर प्रदर्शन के सुझाव दिए। बैठक के दौरान उप महापौर रजनी देवी, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, स्थाई समिति सदस्य कावेरी सिन्हा, दीपा रानी खान, श्वेता राय सहित पटना नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।