राज्यविविध

कंटेनर ट्रेन का वैगन पटरी से उतरा

पटना। प्रयागराज जं और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के मध्य डाउन लाईन पर एक कंटेनर मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अवरुद्घ रहा तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण् से प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण् से वाराणसी के रास्ते लखनउ के मध्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय वरीय अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। साथ ही मुख्यालय से प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।मालगाड़ी क ेपटरी से उतरने के बाद परिचालन सामान्य किये जाने के लिए रेलवे द्वारा प्रयास जारी है।

इसके बाद कई ट्रेनों को प्रयागराज जं वाराणसी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जा रही है। जिसमें 02872 नई दिल्ली इसलामपुर एक्सप्रेस, 02802 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस, 05956 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस, 02350 नई दिल्ली गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, 09483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पटना एक्सप्रेस तथा 01664 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।

वहीं यशवतंपुर से प्रस्थान करने वाली 03252 यशवंतपुर.पटलिपुत्र एक्सप्रेस,16 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस.भागलपुर एक्सप्रेस तथा सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन अन्य मार्ग से किया जा रहा है।

वहीं 17 नवंबर को सुबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली 04194 सुबेदारगंज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं स्पेशल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं से प्रस्थान करने वाली 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण्.सुबेदारगंज स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।