ख़बरबिहारराज्य

संवैधानिक एवं विधिक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

पटना। विधिक सेवा समिति उच्च न्यायालय पटना के निदेश के आलोक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में संवैधानिक एवं विधिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय महाविद्यालय के छात्रों को संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकार से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। स्थानीय लोगों, वंचित एवं कमजोर वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम में खासकर आमंत्रित किया जायेगा ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके तथा वे संवैधानिक अधिकारों एवं सामान्य न्यायए नि:शुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 से अवगत होकर उसका लाभ उठा सके।

विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, विद्यालय के पोषण क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है।