बदायूं- कांग्रेस के युवा महासचिव के साथ मारपीट मामले में नगर पुलिस अधीक्षक से मिले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
बदायूं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के महासचिव राजा खान को सोथा चौकी पर हुए मार पीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के महासचिव राजा खान को सोथा चौकी पर तैनात सिपाही आशिक मार्सल द्वारा पिछले दिनों मारपीट करने एवम रिश्वत की मांग की गयी थी। इसी के सम्बंध में कांग्रेसजन एवम गोटिया कबुलपुरा मोहल्लावासियों के साथ वे नगर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने आये थें।
विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की हमारे नगर महासचिव राजा खान की 11 अगस्त 2020 को उनकी सास की दुकान पर पैसों को लेकर अख्तर पुत्र नामालूम निवासी काली कोठी के पास कबुलपुरा से कहासुनी हो गयी थी। इसके पश्चात सोथा चौकी के सिपाही आशिक मार्सल हमारे नगर महासचिव राजा के घर पर जाकर उसके परिवार वालो से गाली गलौच की। जिसकी जानकारी होने पर हमने सोथा चौकी के चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह से बात की एवम पूरी घटना चौकी इंचार्ज के संज्ञान में डाला। इसके लिए हमने दोनों पक्षो का समझौता करवाने का आग्रह किया। जिसके बाद पिछले 12 अगस्त को नगर महसचिव राजा खान एवम उनकी माँ शाहिदा सोथा चौकी पर पहुँचे। वहां समझौता के लिए पहुंचे इन लोगों के साथ सिपाही आशिक मार्सल ने मारपीट किया। इतना हीं नहीं वह राजा खान की माता शाहिदा के साथ अभद्रता कर उनकी तहरीर लिए बिना भगा दिया। उसने राजा से निर्दयता से मारपीट की। इसके बाद उनकी माँ द्वारा मारपीट करने की जानकारी देने पर मैने क्षेत्रधिकारी से शिकायत की। जिस पर राजा खान की आशिक मार्सल ने बदले की भावना रखते हुए पुनः मारपीट कर उनकी माता को धमका कर रिश्वत की मांग करने लगा।
इस घटना का विरोध करने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर राजा खान का चालान कर दिया। घटना के बारे में कबुलपुरा की औरतों से जानकारी हुई कि उक्त सिपाही मार्सल काफी वर्षों सोथा चौकी पर तैनात है। जिस पर आज कांग्रेसजन नगर पुलिस अधिक्षक से शिकायत कर कार्यवाही हेतु मांग की है अगर हमारी मांग पूरी नही की जाती है तो कांग्रेसजन पुनः उग्र आंदोलन करेंगे।
दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट