ख़बरबिहारराज्य

अन्तर्कोषांगीय समन्वय स्थापित कर निर्वाचन प्रक्रिया का करें सफ लतापूर्वक संचालन

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका सह जिलाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

नामांकन की प्रगति, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर प्रविष्टि, संवीक्षा, ईवीएम का एफ एलसी एवं कमिशनिंग, मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि.व्यवस्था संधारण, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, मतगणना की तैयारियाँ सहित सभी बिन्दुओं पर एक एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन में प्रत्येक नगरपालिका के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पद पर ईवीएम द्वारा मतदान कराया जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया का हर एक चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन, मतदान, मतगणना सहित निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक सभी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करना है। डीएम डॉण् सिंह ने सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने अन्तर्कोषांगीय समन्वय सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में जानकारी ली तथा तैयारियों की समीक्षा की। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम तीन ईवीएम सीयू एवं बीयू होने के कारण सामान्यत: तीन मतदान केन्द्र पर एक पीसीसीपी का गठन होगा।

प्रत्येक नगर पंचायत के दो वार्ड पर एक, नगर परिषद के एक वार्ड पर एक एवं प्रत्येक नगर निगम के एक वार्ड पर न्यूनतम दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।