ख़बरबिहारराज्य

दरधा नदी पर क्षतिग्रस्त तटबंधों को 15 जून तक करें पूरा

पटना। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने धनरुआ प्रखंड के चनाकी, सतपरसा, अलीपुर और दरियापुर में दरधा नदी के क्षतिग्रस्त तटबंधों के पुनस्र्थापन कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बचे हुए कार्य को हर हाल में 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया।

डीएम डॉ0 सिंह द्वारा दरधा नदी के तटबंध में विभिन्न स्थलों पर किए जा रहे कटाव रोधी कार्य के निरीक्षण के समय कई अधिकारी भी उपस्थित थे। धनरूआ प्रखंडान्तर्गत चनाकी ग्राम के पास जल संसाधन विभाग द्वारा दरधा नदी के तटबंध में किए जा रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया गया। मिट्टी का कार्य संतोषजनक पाया गया। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग पटना अंचल द्वारा बताया गया कि दरधा नदी के बांए एवं दाएँ तटबंध कुल 49 जगह कटाव रोधी कार्य सिंधूजा इंजीनियर्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स टेकारी, गया एवं नवल सिंह कन्स्ट्रक्शन प्रा0 लि0 फतुहा पटना द्वारा किया जा रहा है।

धनरूआ प्रखडान्तर्गत सतपरसा ग्राम के पास सिंधूजा इंजीनियर्स एण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स टेकारी गया द्वारा दरधा नदी के तटबंध में कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है। कार्य स्थल पर पूर्व सूचना के बाद भी स्वयं कॉन्ट्रेक्टर्स उपस्थित नहीं थे नीरज कुमार मुंशी उपस्थित पाए गए। मिट्टी का कार्य किया गया है। अधीक्षण अभियता जल संसाधन विभाग पटना अंचल द्वारा बताया गया कि प्राक्कलन के अनुरूप सतपरसा ग्राम के पास तटबंध में जियो बैग में बालू भरकर पिचिंग किया जाना है। बोरी पिचिंग का कार्य असंतोषजनक पाया गया।

डीएम डॉ सिंह द्वारा अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग पटना अंचल को निर्देशित किया गया कि अलग अलग स्थलों के लिए अलग अलग अधिक से अधिक मजदूर से कार्य कराकर 15 जून  तक कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।  सतपरसा गाँव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाँव के बगल में 400 मीटर में मिट्टी का कार्य किया जाना आवश्यक है। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग पटना अंचल को निदेशित किया गया कि स्वयं स्थल भ्रमण कर कार्य कराना सुनिश्चित करायेंगे।

मखदुमपुर ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पेट्रोल पम्प के दक्षिण तरफ  लगभग 200 मीटर में कररूआ नदी से ओवर फ्लो हो जाता है वहीं मिट्टी का कार्य कराने हेतु अनुरोध किया गया। डीएम डॉ सिंह द्वारा कार्यपालक अभियंता पुनपुन बाळ सुरक्षा प्रमंडल पटना सिटी को निदेशित किया गया कि स्वयं स्थल निरीक्षण कर उक्त्त कार्य को आवश्यकतानुरूप कराना सुनिश्चित करेंगें।

अलीपुर जाने के क्रम में धनरूआ प्रखंड से अलीपुर तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़क काफ ी खराब स्थिति में पाया गया। इस सड़क पर वाहनों एवं आमजन को पैदल चलने में दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मसौढ़ी प्रमंडल से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही डीएम डॉ सिंह ने जनहित में सड़क को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया।