6 स्टेशनों पर की गयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग
पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेन संचालन में संरक्षा को और बेहतर बनाने तथा परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी के उद्देश्य से सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकॉर्ड कायम करते हुए नववर्ष के आगमन के ठीक पहले 27 दिसंबर को एक दिन में गढ़वा रोड, तोलरा, रजहरा, सगौली, मझौलिया, सिगसिगी सहित कुल 6 स्टेशनों पर सफ लतापूर्वक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग की गई। धनबाद मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड (336 रूट), तोलरा (54 रूट), रजहरा (67 रूट) स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग की गई ।
इसी तरह समस्तीपुर मंडल के सगौली (60 रूट), मझौलिया (33 रूट) एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सिगसिगी (75 रूट) स्टेशन पर भी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित किया गया। इस प्रणाली की कमीशनिंग से जहां व्यस्ततम रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सुगम होगा, समय पालन में वृद्धि होगी । वहीं यातायात सुविधाओं में सुधार होगा।
श्वेता