ख़बरबिहारराज्य

आयुक्त ने रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि ने कहा है कि गाँधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे गाँधी मैदानए पटना में रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

उन्होंने सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी निकास द्वार, वाच टावर एवं अन्य संरचनाओं का जायजा लिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफ ी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। आयुक्त ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक एक कर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम डॉ सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया। आयोजन स्थल के आस.पास बिजली के तार सुव्यवस्थित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़ का निकास पूरी तरह से अवरोधमुक्त एवं सुगम रहे यह सुनिश्चित करें । भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सभी गेट के आसानी से संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहेगा तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पूरे गाँधी मैदान में एवं आस.पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 53 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में पूरी व्यवस्था की गई है। 7 एम्बुलेंस सभी आवश्यक दवाओं एवं मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सिविल सर्जन अस्पतालों से समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि वहाँ उत्तम इमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध रहे। रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की गई है। ट्रैफि क प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी गई है ताकि लोग समारोह के  समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य अम्बरीष राहुल  सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।