राहुल रॉय हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, निशांत मलखानी ने बताया- कैसे हुआ ब्रेन स्ट्रोक
1990 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से रातों-रात स्टार बने अभिनेता राहुल रॉय को फिल्म ‘LAC-Live The Battle’ की शूटिग करते वक्त कारगिल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया. उनकी जल्द ही सर्जरी होगी. राहुल Aphasia की दिक्कत हुई है। इससे इंसान को बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित हो जाती है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अभी तक नहीं पता था कि उनको ब्रेन स्ट्रोक कैसे हुआ था.
फिल्म में उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने इसके बारे में डिटेल दी है. उन्होंने बताया, मंगलवार को राहुल कुछ ठीक फील नहीं कर रहे थे और हमने एकदम से नोटिस किया कि वह अपने डायलॉग्स नहीं बोल पा रहे हैं. वह इन्हें भूल नहीं रहे थे बल्कि उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी. तभी शाम को हमने नोटिस किया कि वह अजीब व्यवहार कर रहे हैं, इधर-उधर देखने लगे और हमें लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है.
उन्होंने बताया, राहुल को तुरंत कारगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया. इसके बाद उनका सीटी स्कैन हुआ और बुधवार सुबह राहुल की कंडिशन के बारे में पता लगा. निशांत ने बताया कि मिलिट्री की हेल्प से राहुल को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट करवाकर गुरुवार को श्रीनगर लाया गया. अब मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
राहुल रॉय के जीजा रोमिर सेन ने बताया, “जी हां, राहुल मुम्बई के नानावटी के अस्पताल में भर्ती हैं. कोविड के माहौल को देखते हुए उन्हें एहतियात के तौर पर आईसीयू में रखा गया है. वैसे राहुल रॉय की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है. उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.” राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय ने भी अपने भाई के तबीयत में सुधार होने की बात कही. बता दें कि नानावटी अस्पताल ने अभी तक अभिनेता की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.