सीएनजी स्टेशनों में बढ़ोतरी को लेकर निरन्तर कार्य जारी है – शीला मंडल
गुरुवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल एवं समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन को आकार दिया इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं और माननीय मुख्यमंत्री के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को बिहार की धरती से इतिहास रचा जाएगा। एक साथ 25 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र देना असमान्य घटना है। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार बेरोजगारी की समस्या को दुर करने के लिए हरमुमकिन प्रयास कर रही है। इसके लिए श्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।
बिहार सरकार की परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा हो या फिर ट्रैफिक सिग्नल, इनमें तकनीकी समस्याएं कोई असमान्य बात नहीं है। अगर कहीं कुछ ख़राबी हुई है तो निश्चित ही विभाग इसको देखेगा। माननीय मंत्री ने कहा कि त्योहारों की वजह से गया और मुजफ्फरपुर में डीजल बसों को तत्काल बंद नहीं किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जनजीवन में परेशानी उत्पन्न होने से रोकना है। बस संगठनों द्वारा 6 महीने का समय मांगा गया है इसके बाद डीजल बसों को पुर्णतः बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना सहित अन्य शहरों में भी सीएनजी स्टेशनों को विस्तार दिया जा रहा है।
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। केंद्रीय गृह श्री गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि दस दिनों तक नवरात्र का पर्व हर्षाेल्लाह के साथ चला। पूरे प्रदेश भर में भव्य मेला का भी आयोजन हुआ लेकिन प्रशासन और सरकार की मुस्तादी की वजह से कहीं से कोई नकारात्मक खबरें नहीं आई। लेकिन श्री गिरिराज सिंह जैसे नेता जानबूझकर ऐसे विषयों को तूल देना चाहते हैं जिससे समाज में आपसी भाईचारा खंडित हो। वह अपना वोट बैंक साधने के लिए इस तरह की बातें करते हैं।