ख़बरराज्य

सीएम शिवराज ने कलेक्टर और एसपी को हटाया, जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की हुई थी मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में बीते सोमवार को जहरीली शराब पीने से हुई 20 लोगों की मौत के मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुरैना के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था-

इसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई है। मैंने जांच के निर्देश दिए हैं। एक टीम बनाई गई है जो जांच कर रही है। जांच के तथ्य अभी आने हैं, लेकिन इतना पक्का है कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे। मैं तथ्यों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। एक टीम मामले की जांच करेगी। दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन नईदुनिया के अनुसार मरने वालों में मानपुर के पृथ्वी गांव के और सुमावली के पावली गांव से लोग शामिल हैं।