सीएम नीतीश ने बिहार को 82 नयी लग्जरी, डिलक्स और इलेक्ट्रिक बसों की दी सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को पटना के संवाद भवन में 82 नयी बसें को हरी झंडी दिखाकर बस सुविधा की शुरुवात की. इन बसों में 12 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं. वहीं 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं.
प्रदेश के हर जिले व प्रखंड मुख्यालय से अब राजधानी पटना की राह आसान हो जायेगी. इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए है. ये बसें एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक चल सकेंगी. प्रथम चरण में 12 इलेक्ट्रिक बसें चलाये जाने के बाद मार्च के अंत तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शरू किया जायेगा.