बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम नीतीश, बोधि वृक्ष को दिया जल
सीएम नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे. यहां से उन्होंने प्रदेशवासियों और देश के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने यहां बोधि वृक्ष को जल भी दिया. इसके अलावा बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. महाबोधि मंदिर में आयोजित समारोह का उद्घाटन करने राज्यपाल बोधगया पहुंचे.
महात्मा बुद्ध की 2566वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष को जल दिया और महात्मा बुद्धा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में रविवार को कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. भगवान बुद्ध के बताये हुए अष्टांगिक मार्ग पर चल कर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवनयापन करने में सक्षम हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि भगवान बुद्घ की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें.
वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि बुद्ध के संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम ,करुणा और शांति के मार्ग पर चल कर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, उन्हें सम्यक ज्ञान (सम्बोधि) प्राप्त हुआ था तथा महापरिनिर्वाण की भी प्राप्ति हुई थी. यह आश्चर्यजनक संयोग था कि उनके जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाएं वैशाख पूर्णिमा को घटित हुई और इसी के उपलक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा आयोजित की जाती है. इधर,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेशवासियों खासकर बौद्ध धर्मावलंबियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.