ख़बरपटनाबिहारराज्य

स्वच्छता एक बड़ी चुनौती, हर लोगो का सहयोग जरुरी- महापौर

पटना।  समाज व समाज के संसाधनों को संरक्षित रखने की जिम्मेवारी हम सबकी है। पटना स्वच्छ, सुन्दर व स्वस्थ बने यह हम सभी नागरिक समुदाय की सामूहिक  जिम्मेवारी है। उक्त बातें पटना की महापौर सीता साहू  ने  निदान द्वारा आयोजित स्वच्छ व्यवस्थित व सुन्दर पटना विषय पर ए एन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में कही।

इस अवसर पर निदान के कार्यक्रम निदेशक राकेश त्रिपाठी ने कहा की निदान ने समय समय पर जीरो वेस्ट प्रबंधन के सिद्धांत पर कार्य करते हुए वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की। पेपर व प्लास्टिक रीसाइक्लिंग यूनिट भी साथ मिलकर स्थापित किये। चकाचक पटना अभियान शुरू किया जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ी और नगर निगम पर भी दबाव बना और अपना दायित्व समझा। आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई कार्य किये जा रहे है।

संजय कुमार कार्यपालक अभियंता ने नमामि गंगे के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का उलेख्ख किया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ किशोर ने कहा कि पटना स्वच्छ, हरित, सुन्दर व स्वस्थ बने यह हम सभी नागरिक के हित में है। हम कचड़े को लैंड फि ल पर ले जाये या उसका निष्पादन वैज्ञानिक तरीक़े से करें। कचड़े का समुचित निष्पादन कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है ।  हमें पर्यावरण को बनाये रखने के लिए नीम, पीपल पाकड़ और बरगद के वृक्ष लगाने चाहिए।

वहीं स्लम में रहने वाले लोगों ने कहा कि हम पूरे शहर की सफाई करते हैं लेकिन निगम हमारे झोपड़ी की ही सफ ाई कर देते है। हमारी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। न ही हमको कोई कोई पहचान पत्र मिला है न ही हमारी स्वस्थ्य की कोई सुरक्षा है। इस अवसर पर महापौर सीता साहू व निदान टीम के द्वारा संस्था के प्रांगन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उप महापौर रजनी देवी, आद्री संस्था के निदेशक पी पी घोष एवं एनएसपीएल से प्रमोद कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।