ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना नगर निगम द्वारा जीवीपी पॉइंट पर आयोजित किए जाएंगे स्वच्छता शिविर

पटना। पटना नगर निगम द्वारा अब विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पटना नगर निगम एवं यूएनएफ पीए के संयुक्त तत्वावधान से 12 जनवरी से विभिन्न जीबीपी पॉइंट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

गौरतलब है कि एक बड़ी पहल के रूप में पटना नगर निगम द्वारा उन जगहों पर स्वास्थ्य जांच होगी जहां पहले कचरा फेंका जाता था। बता दें कि मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत दो चरण में कूड़ा प्वाइंट को साफ कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है। वहीं तीसरे चरण में भी निगमकर्मी इस अभियान में जुटे हुए है।

इन्ही स्थलों से जगहों को चिन्हित कर स्वास्थ्य शिविर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा अलग अलग चिकित्सा पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। इन स्थलों पर नि:शुल्क जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध होंगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर रोस्टर तैयार किया जा चुका है। 12 जनवरी से इस शिविर की शुरुआत की जा रही है।

श्वेता