स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत “चका-चक पटना” स्वच्छता जागरूकता अभिय़ान का हुआ आयोजन
“चका-चक पटना” के लिए जन मानस से समुचित योगदान देने हेतु किया गया आह्वान
पटना: 17 अगस्त,2023
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत स्थित एम.एस.एम.ई –विकास कार्यालय पटना, एवं पटना नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत “चका-चक पटना” स्वच्छता जागरूकता अभिय़ान का गुरुवार (17.08.2023) को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू कुमारी नवगीत, पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड अम्बेसडर सम्मिलित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय, पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस के द्वारा की गई। कार्यक्रम में एम.एस.एम.ई –विकास कार्यालय, पटना के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा पटना नगर निगम क कर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमुल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम टूलरूम व ट्रेनिंग सेंटर पटना के वरिष्ट छात्रों ने भी भाग लिया एवं कार्यक्रम में आयोजित स्वच्छता संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस ने पटना नगर निगम के इस पहल को सराहा एवं आम जन-मानस से इस महान कृत्य में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होंने एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय पटना द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत किए गए कार्यों को प्रतिभागियों को बताया एवं कार्यालय द्वारा लगाए बायो टॉयलेट के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नीतू कुमारी नवगीत, पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड अम्बेसडर ने पटना नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे “मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी” थीम के उपर प्रतिभागियों को विस्तार से बताया एवं इसकी सफलता के लिए आम जन-मानस से समुचित योगदान देने हेतु आह्वान किया ।
कार्यक्रम में वाद-विवाद एवं क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन पटना नगर निगम द्वारा किया गया एवं सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति अपने बातों को सही प्रकार से रखने के लिए कार्यालय कार्यालय अधीक्षक एल.देबला देवी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आजाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत समापन धन्यवाद ज्ञापन देकर एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय, पटना किया गया।