ख़बरपटनाशिक्षासम्पादकीय

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लागातार मुहिम

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लागातार मुहिम।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं रेडियो के प्रतिनिधि भी करेंगे लोगों को जागरूक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पूर्व वर्ष के ब्रांड एम्बेसडर के साथ स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस वर्ष पूर्व के 8 ब्रांड एम्बेसडर के साथ प्रिंट से पत्रकार कुमार रजत एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अमिताभ ओझा एवं ब्रज मोहन एवं रेडियो के क्षेत्र से आरजे शशि को शामिल किया गया है। ये अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी छाप छोड़ते है। पटना नगर निगम द्वारा इनके साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

कुछ हम करें कुछ आप करें

पटना नगर निगम द्वारा कुछ हम करें कुछ आप करें की थीम पर काम किया जा रहा है और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में भागीदारी देने का सहयोग मांगा जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए आगामी दिनों में विशेष कम्युनिटी क्लिनिंग, रंगकर्मियों द्वारा विशेष नुक्कड़ नाटक एवं पेंटिग स्लोगन प्रतियोगिता, एवं नगर निगम की विशेष IEC टीम द्वारा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही पटना नगर निगम के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की साझेदारी के साथ शहरवासियों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।पटना नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर क्षेत्र

1. श्री आनन्द कुमार गणितज्ञ सह संस्थापक सुपर 30
2. श्रीमती उषा किरण खान साहित्यकार
3. श्रीमती नीतू कुमारी नवगीत लोक गायिका एवं लेखिका
4. श्री अमिकर दयाल पूर्व कप्तान क्रिकेट टीम अंडर -19
5. डॉ. अजय कुमार यूरोलॉजिस्ट
6. श्री संजय उपाध्याय रंगनिदेशक
7. श्री पवन कुमार कार्टूनिस्ट
8. श्रीमती रेशमा प्रसाद दोस्ताना सफर
9. श्री कुमार रजत पत्रकार दैनिक जागरण
10. श्री अमिताभ ओझा एसोसिएट एडिटर न्यूज 24
11. श्री ब्रज मोहन संपादक, न्यूज 18
12. आरजे शशि रेडियो मिर्ची