*सीआईडी डीआईजी करेंगे मामले की जांच*
पटना। विप सदस्य संजय पासवान द्वारा ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाए गए सवाल के जबाव में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि अगर लगता है कि झूठी प्राथमिकी दर्ज की गयी है तो मामले की जांच सीआईडी डीआईजी गरिमा मल्लिक से करायी जाएगी। विप सदस्य संजय पासवान ने कहा कि बांका जिलान्तर्गत बेलहर पुलिस अनुमंडल के चानन थाना में मेसर्स शारदा शालिनी इण्डेन के प्रोपराईटर निशा शालिनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा फुल्लीडुमर प्रखंड के कैथा ग्राम पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। विप सदस्य ने कहा कि ये दोनों प्राथमिकी राजनीतिक द्वेष के कारण किया गया है।
दोनों कांडों की तत्काल कार्यवाही स्थगित रखते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर झूठी प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की गयी। जबाव में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले में जांच फिलहाल चल रही है। इस पर विप के गुलाम रसूल बलियावी, डा संजीव कुमार सिंह तथा वीरेन्द्र नारायण यादव ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इन नेताओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कोई भी कार्य नहीं हो रहा था इसलिए इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि मामले की जांच होने के बाद सब साफ हो जाएगा।
श्वेता / पटना