ख़बरपटनाबिहारराज्य

कोरोना महामारी में CHO ट्रैनी बिहार की स्वास्थ्य सेवा में देना चाहते हैं अपना सहयोग, प्रोविज़नल पोस्टिंग की मांग को लेकर एनएचएम के निदेशक से की मुलाकात

कोरोना महामारी को देखते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ट्रैनी भी बिहार की स्वास्थ्य सेवा में अपना सहयोग देना चाहते हैं. ऐसी हीं इच्छा रखते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ट्रैनी का एक प्रतिनिधिमंडल आज एनएचएम के निदेशक से मुलाकात की.

बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएम के निदेशक मनोज कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौपा.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ट्रैनी ने बताया की हमलोग 915 CHO (ट्रैनी) हैं, जो बिहार सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण होने के बाद बिहार सरकार की सहायता से इग्नू यूनिवर्सिटी द्वारा सीएचओ का सर्टिफ़िकेट कोर्स करवाया गया.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि हमारा सत्र जनवरी से जून 2020 है हमारा थ्योरी और प्रैक्टिकल इग्नू यूनिवर्सिटी के अनुसार 17 अगस्त 2020 तक पूरा हो चुका है. इसके बाद एग्ज़ाम से पहले जीओआई के अनुसार हमारी प्रोविज़नल पोस्टिंग का प्रावधान है लेकिन हमारी प्रोविज़नल पोस्टिंग अभी तक नही की गयी है.

इन्होने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य मे हमारे ही सत्र जनवरी से जून 2020 के साथी CHO (ट्रैनी) की एग्ज़ाम से पहले GOI के अनुसार प्रोविज़न पोस्टिंग दे दी गई है.

कोरोना महामारी को देखते हुए हम भी बिहार की स्वास्थ्य सेवा में अपना सहयोग देना चाहते हैं, हम सभी CHO, Bsc nursing और GNM डिग्रीधारी हैं और हमारी ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है. इसलिये मध्य प्रदेश और GOI के अनुसार हमारी प्रोविज़नल पोस्टिंग जल्दी से जल्दी कर दी जाये जिससे हम बिहार की स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दे सकें.

सारी मांगो को निदेशक के सामने रखा गया निदेशक द्वारा 7 दिन मे प्रोविशनल पोस्टिंग देने का आश्वासन दिया गया है.