ख़बरपटनाबिहारराज्य

BIG BREAKING:- छठ पर्व को लेकर गृह विभाग ने  जारी किया गाइडलाइन

पटना:- छठ पर्व को लेकर गृह विभाग ने  जारी किया गाइडलाइन । 10 साल से कम उम्र ह बच्चे और 60 साल  के वृद्ध व्यक्तियों को घाट पर जाने को लेकर प्रतिबंध रहेगा।

छठ घाट पर कोविड-19 के तहत जो भी एहतियात हैं उसे बरतने की सलाह भी दी गई है । विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने घर पर ही छठ पर्व को मनाने की अपील की है।  साथ ही घाटों पर नाहानेे से भी रोक है ।  घाट पर मास्क पहन कर जाएं।