खूब वायरल हो रहा है खुशबु और मनीष का यह छठ गीत, इशांत और रिया ने बनाया गाने को कर्णप्रिय तो विकास ने बनाया खुबसूरत
लोक आस्था के महापर्व छठ के आगमन के साथ हीं आस्था और भगवान भास्कर की भक्ति की खुशबु फिजाओं में घुल जाती है. ऐसे में छठ के मधुर गीतों से माहौल भक्तिमय हो जाता है.
प्रति वर्ष पूर्वोत्तर भारत से जुड़े कलाकार छठी मैया के लिए कई गीतों को लिखते हैं और सुरों से सजाते हैं. इस वर्ष भी धूम मचा रहा है छठ गीत “टह्के सेनुरा हमार”. इस मधुर और कर्णप्रिय गीत को लिखा है डॉक्टर सागर ने और संगीत दिया है विकास कश्यप और टोनी ने.
मनीष सिंह और खुशबु सिंह पर फिल्माये गए इस गीत को सुरों से सजाया है इशांत और रिया ने. इस गीत की खुबसूरत एडिटिंग विकास कश्यप ने किया है.
इस गीत को एक बार देखने के बाद बार-बार देखने को दिल करता है. भक्ति और आस्था से परिपूर्ण इस गीत में खुशबु सिंह और मनीष सिंह का अभिनय लाजवाब रहा है. इनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है.
आइये सुनिए इस गीत को
गीत के बोल….
टहके सेनुरा हमार
हम त नयनवा में दियना जराइके
करीलें गोहार मैया घटिया प आई
तोहरे बिना, केहू ना
तोहरे से बा , सगरो जहां
छठी मइया दिहलू असीसिया
चहके अंगना ग
मईया सजाइदs तू हमरो सपनवा
असरा लगावs तानी तोहरे करनवा
रचि रचि घाट हम सजवनी
होखे जिया उंजियार
होखे जिया उंजियार
अंचरा में भरलू सनेहिया
टहके सेनुरा हमार
टहके सेनुरा हमार
रोजे दोहरावेले मन के मएनवा
इहे सजन मिले सातो जनमवा
हमके संवारेले तोहरी पिरितिया
तोहरे ही सरधा के गावsतानी गितिया
केरवा खजूर अउरी ठेकुआ
कोसी भरनी अपार
कोसी भरनी अपार
अंचरा में भरलू सनेहिया
टहके सेनुरा हमार
टहके सेनुरा हमार
रिपोर्ट : शाम्भवी