चप्पल या सैंडल पहन कर भूल कर भी बाइक नहीं चलायें, वर्ना फंस जायेंगे ट्रैफिक रूल में
जब से नए मोटर वीइकल ऐक्ट लागू हुआ है तब से अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. इस एक्ट के लागु होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना काफी बढ़ गया है.
कई ऐसे नियम भी हैं जिससे वहां चालक अभी तक अनभिज्ञ हैं. ऐसा ही एक सवाल जाँच के दौरान उठा कि क्या हवाई चप्पल या सैंडल पहन कर बाइक चलाया जा सकता है या नहीं ?
नियमों के मुताबिक हवाई चप्पल या सैंडल पहन कर दो पहिया गियर वाली गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. ट्रैफिक अधिकारीयों के अनुसार यह रूल कोई नया नहीं है बल्कि पहले से था, पर अब यह सख्ती से लागू करने की प्रक्रिया चल रही है.