छपरा के पूर्व विधायक ने आज अपना नामांकन पत्र राजद प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया
छपरा के पूर्व विधायक व राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र राजद प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया। इस अवसर पर उनके समर्थकों का विशाल जनसमुदाय उम्र पड़ा था। नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि छपरा उनकी कर्मभूमि छपरा के लोगों का प्यार समर्थन हमेशा मिलते आया है ।
पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ भ्रम की स्थिति थी। इस कारण से काफी नजदीकी मुकाबले में वे चुनाव हार गए थे पर इस बार किसी को चुकना नहीं है किसी के बहकावे में नहीं आना है। किसी जात पात के चक्कर में नहीं पड़ना है। शोषित वंचित दलित अल्पसंख्यक पिछड़ा अगड़ा सबका कल्याण राजद के शासनकाल में होगा।
भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, बिहार में युवाओं की सरकार लाना है। रोजगार शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का समाधान करना है। सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है बिहार में जिस तरह से 15 वर्षों तक सुशासन के नाम पर कुशासन और पलटू राम की सरकार रही, बिहार के लोग उबगए हैं। उन्होंने छपरा वासियों से वादा किया कि इस बार विधायक बनने के बाद वह सभी योजनाएं पूरी होंगी जो वर्षों से लंबित है।
अपने पिता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की चर्चा करते हुए रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी प्रभुनाथ सिंह ने सारण प्रमंडल का मान और सम्मान संसद तक में बढ़ाया है। उन्होंने कभी पगड़ी झुकने नहीं दिया है। सबके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी है चुनाव के इस घड़ी में वह सब का समर्थन चाहते हैं। सभी अभिभावकों युवा साथियों महिलाओं सबका वोट उनके लिए जरूरी है, क्योंकि इस बार छपरा की जनता ने ठाना है कि इस बार किसी के छलावे बहकावे में नहीं आना है और छपरा में लालटेन जलाना है।