स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पटना सिकंदराबाद पटना एवं धनबाद एर्णाकुलम धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। बदलाव के पश्चात स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में परिवर्तन किया गया है।
03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी।
यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन सं 03254 सिकंदराबाद पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है। 07256 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से 27 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रूकते हुए तीसरे दिन 9.30 बजे पटना पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन सं 03254 सिकंदराबाद पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है। 03357 धनबाद कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 6 बजे प्रस्थान कर बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 8 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी।
03358 कोयम्बत्तूर धनबाद स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को कोयम्बत्तूर से 00.50 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 22 बजे धनबाद पहुंचेगी।