राज्यविविध

फ तुहा और बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। दानापुर मंडल के फ तुहा और बक्सर स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।25 जनवरी को पटना से खुलने वाली 12568 पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र.हाजीपुर.बरौनी के रास्ते, पटना से खुलने वाली 15714 पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र.हाजीपुर.बरौनी के रास्ते, राजगीर से खुल चुकी 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आरा सासाराम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते, 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस का परिचालन दानापुर पाटलिपुत्र छपरा ग्रामीण वाराणसी के रास्ते, 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन नेउरा सासाराम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण् के रास्ते, 12303 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया किऊल गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते, 22459 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफ र एक्सप्रेस वाया किऊल गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते,15619 गया कामाख्या एक्सप्रेस वाया गया पटना किउल के रास्ते, 22670 पटना एणार्कुलम एक्सप्रेस वाया पटना गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते,20801 इसलामपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया पटना गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते, 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं गया धनबाद आसनसोल के रास्ते परिचालित किया जा रहा है। वहीं 24 जनवरी को नयी दिल्ली से खुलने वाली 20802 मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन,25 जनवरी को इसलामपुर से खुलने वाली 18623 इसलामपुर हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्शन से ही हटिया के लिए प्रस्थान करेगी।  25 जनवरी को 15126 पटना बनारस एक्सप्रेस , 03616 गया जमालपुर पैसेंजर तथा गया से खुलने वाली 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 26 जनवरी को दुर्ग से खुलने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा। दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर आनंद विहार टमिर्नल एक्सप्रेस दानापुर से 15.55 बजे बदले 20 बजे खुली। 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल पटना से 20.00 बजे बदले 21.30 बजे,15528 पटना जयनगर एक्सप्रेस पटना से 17.05 बजे बदले 19.00 बजे खुली।