राज्यविविध

ट्रेनों के संयोजन में बदलाव

पटना।  धनबाद और एल्लेपी के बीच चलने वाली 13351 व 13352 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1 कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच जोडऩे का निर्णय लिया गया है । इस कारण इस गाड़ी में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु शयनयान श्रेणी का 04 कोच को हटाया जायेगा। इस बदलाव के उपरांत इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच,तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी का 8 कोच, साधारण श्रेणी के 4 कोच, पैंट्री कार का 1 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह परिवर्तन धनबाद से 11 अप्रैल से तथा एल्लेपी से 14 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसी तरह धनबाद और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13329 व 13330 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस एवं 13331 व 13332 धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच जोडऩे का निर्णय लिया गया है । इस कारण इन दोनों ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच को हटाया जायेगा। इस बदलाव के उपरांत इन दोनों ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी का 9 कोच, साधारण श्रेणी के 6 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। यह परिवर्तन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में धनबाद एवं पटना से 11अप्रैल से जबकि इंटरसिटी में धनबाद से 11 अप्रैल से तथा पटना से 12 अप्रैल से प्रभावी  होगा ।