ख़बरपटनाबिहारराज्य

ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों के परिचालन में बदलाव

पटना। उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों के परिचालन में  बदलाव किया गया है।
14, 15, 20, 21, 24, 28, 29 जून,  02, 03, 04 जुलाई, 2022 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून, 03, 04, 05 जुलाई, 2022 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी । 02 एवं 09 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी ।
2 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस को पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा के रास्ते चलायी जायेगी । 2 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस को पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा के रास्ते चलायी जायेगी । 2 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। 2 जुलाई को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर बिक्रमशिला एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी ।
1 व 8 जुलाई को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस को पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ–मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
1 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी । 1 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी । 2 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा जं. के रास्ते चलायी जायेगी ।
7 जुलाई को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14619 अगरतला-फिरोजपुर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस को पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी । इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित कर परिचालित किया जाएगा।
श्वेता। पटना