लखनऊ मंडल में एनआई के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पटना। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के ऐशबाग स्टेशन को विकसित किये जाने के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन तथा नियंत्रित कर परिचालित किया जायेगा। 25 एवं 26 फ रवरी को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 नई दिल्ली सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर लखनऊ मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। 25 एवं 26 फ रवरी को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बुड़वल सीतापुर मुरादाबाद रोजा गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। 24 एवं 25 फ रवरी को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद रोजा सीतापुर बुड़वल के रास्ते चलाई जायेगी। सहरसा से 25 एवं 26 फ रवरी को चलने वाली02563सहरसा नईदिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 24 से 26 फ रवरी तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद मुरादाबाद रोजा सीतापुर बुड़वल के रास्ते चलाई जायेगी। एर्नाकुलम से 25 फ रवरी को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर लखनऊ मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं बरौनी से 24 फ रवरी को चलने वाली 15203 बरौनी लखनऊ जं0 एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।