चंद्र प्रकाश सिंह पुनः यूनियन का अध्यक्ष बने
19 जनवरी, पटना– पटना नगर निगम स्टाफ़ यूनियन (इंटक) का श्रमिक केंद्र, सदाक़त आश्रम, पटना में आज हुई त्रैवार्षिक सम्मेलन में सर्वसम्मत से यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें चंद्र प्रकाश सिंह को पुनः यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सम्मेलन में नीरज कुमार वर्मा महामंत्री, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष, शंभु प्रसाद, सहायक कोषाध्यक्ष,मुकेश ठाकुर,प्रभात कुमार एवं जयमूर्ति देवी उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए ।
जबकि विभिन्न अंचलों, जलापूर्ति शाखा एवं मुख्यालय के लिए सचिव के रूप में राकेश कुमार, नीतीश कुमार, मो. सद्दाम, मंटू कुमार, शशि राज,सतीश मिश्रा एवं अजय प्रसाद को निर्वाचित किया गया।
सम्मेलन में यूनियन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दैनिक कर्मियों का नियमितीकरण एवं आउटसोर्स कर्मियों को समान काम – समान वेतन के लिए आंदोलन को मज़बूत किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकायों से तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति का अधिकार छीनना एवं सफाईकर्मियों का पद समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण फ़ैसला है। सरकार का यह क़दम अलोकतांत्रिक एवं दलित विरोधी है। राज्य स्तर पर इसके विरोध में शीघ्र ही कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आंदोलन तीव्र किया जाएगा।