बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छलांग का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छलांग का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजकुमार राव की फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही और अब ट्रेलर रिलीज हो गया है। हंसल मेहता की ओर से निर्देशित फिल्म छलांग एक यूनिक सोशल कॉमेडी है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। तीन मिनट के इस ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और यू-ट्यूब पर ट्रेलर वीडियो के लाखों व्यूज हो गए हैं।
छलांग रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के मिश्रण वाली सिंपल स्टोरी है। ट्रेलर की शुरुआत होती है स्कूल से जहां राजकुमार पीटी टीचर होते हैं। वहीं नुसरत कंप्युटर टीचर के किरदार में हैं। शुरू में राजकुमार अपनी जॉब को सीरियसली नहीं लेते लेकिन तभी एक और पीटी टीचर के आने के बाद राजकुमार की जिंदगी में एक टर्न आता है। इसके बाद राजकुमार की जिंदगी बदल जाती है।
फिल बॉलीवुड में कोई भी लव स्टोरी थर्ड एंगल के बिना पूरी नहीं हो सकती, ऐसे में थर्ड एंगल की एंट्री मोंटू के सीनियर के रुप में होती है, जिसका किरदार ज़ीशान अय्यूब निभा रहे हैं। इसके बाद दोनों पर्सनल और पर्सनल लेवल पर एक दूसरे के खिलाफ हैं। ट्रेलर खाफी खुबसूरती से डिजाइन किया गया है और यह आसानी से आगे बढ़ने वाली यह फिल्म आपको पसंद आ सकती है।
हंसल मेहता द्वारा निर्देशत यह फिल्म लव फिल्म्स प्रॉडक्शन द्वारा बनाई गई है और इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजकुमार और नुसरत लीड रोल में हैं और उनके साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अयूब , इला अरुण और जतिन सरना भी नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से जारी किया गया है, जिसकी स्ट्रीमिंग 13 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर की जाएगी।