ख़बरबिहारराज्यविविध

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेल के 02 दिवसीय दौरा के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया

कल देर रात्रि समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिये

हाजीपुर:सतीश कुमार अध्यक्ष एवं सीईओ, रेलवे बोर्ड 02 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज 13.11.2024 को मुजफ्फरपुर जं. का निरीक्षण किये । इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर जं. पर यात्री सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा आदि का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म, एफ़ओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किए । उन्होंने छठ पूजा बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए पैसेंजर होल्डिंग एरिया का भी निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

 

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो रहे पुनर्विकास कार्य का जायज़ा लिया तथा 3डी मॉडल का अवलोकन किये । उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चााधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

विदित हो कि कल दिनांक 12.11.2024 को देर रात्रि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार द्वारा समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया था । इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स सहित रेल संरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर रनिंग रूम, क्रू लॉबी का भी जायजा लिया एवं रेलकर्मियों से संरक्षा उपायों के संबंध में पूछताछ कर उनके संरक्षा ज्ञान को परखा । उन्होंने छठ पूजा बाद समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में यात्रियों से फीडबैक भी लिया । इस दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a Reply