विश्वकर्मा मंदिर के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन
समाज में एकजुटता और एकता लाना काफी जरूरी : मुकुल आनंद
गुरूआ : रविवार को गुरूआ प्रखंड के भूरहा में ऐतिहासिक विश्वकर्मा मंदिर के स्थापना दिवस पर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा प्रीति भोज सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनद, विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिजा शर्मा, एवं विद्याभूषण शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी नगण्य है। यही वजह है कि विश्वकर्मा समाज का उत्थान नहीं हो पाया है। आज भी विश्वकर्मा समाज के लोग पिछड़े हुए हैं। समाज के उत्थान के लिए शिक्षा पर महत्व देते हुए विश्वकर्मा समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होने की जरूरत है।
मुकुल आनंद ने कहा कि आगामी 2025 अप्रैल माह के पहले सप्ताह में गांधी मैदान में विश्वकर्मा महारैली का सफल आयोजन हो सके इस पर सभी लोगों के विचार विमर्श करने के की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देगा। मुकुल आनंद ने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों को साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते हैं इस मानसिकता को दूर करने के लिए मैंने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर वृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया है। अप्रैल 2025 में लाखों लोगों की भीड़ गांधी मैदान में इकट्ठी की जाएगी ताकि ये बहरी और अंधी सरकार अतिपिछड़ा के हक और अधिकार की बात को सुन सके। आज राजनीतिक रूप से, सामाजिक रूप से, आर्थिक रूप से ये समाज अंतिम पायदान पर है। इसीलिए सिर्फ उन्हें अब एकजुट होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज अब चुप नहीं बैठेगा बल्कि अब सत्ता कि लड़ाई लड़ेगा। इसलिए पूरे बिहार के विश्वकर्मा बंधुओं व अतिपिछड़ा भाइयों से आग्रह है की आगामी अप्रैल माह में गाँधी मैदान में एकजुट हों।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिजा शर्मा ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए विश्वकर्मा समाज को एकजुट होना पड़ेगा। समाज में एकजुटता और एकता लाना काफी जरूरी है।
कार्यक्रम में मन्नालाल शर्मा, शंकर शर्मा, देव कुमार शर्मा, रविन्द्र शर्मा, रत्नेश शर्मा, गया जिला के जिलाध्यक्ष बबलु कुमार, महासचिव बैजू शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, सुनील शर्मा सहित समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।