मध निषेद विभाग टीम ने गोदाम में की छापेमारी, करोड़ों का शराब बरामद
पटना: शराब का कारोबार लगातार बिहार में जारी है, आये दिन शराब के साथ तस्कर को पुलिस पकड़ने में लगी है लेकिन कारोबारी फिर भी हर दिन शराब की तस्करी कर रहे है. बड़ी खबर पटना सिटी से आरही है, जहां मध्य निषेद विभाग टीम ने करोड़ों का शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है की गुप्त सूचना के आधार पर मध निषेद विभाग टीम ने गोदाम में 10 चक्का वाला 6 ट्रक और 4 चक्का वाला 3 पिकअप भान में छापेमारी की. जहाँ चावल की भूसी में छिपाकर रखा गया 5 हजार से ऊपर अंग्रेजी शराब के काटून को बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। इस मामले चालक और मजदूर समेत 8 लोग को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं मध्यनिषेद की टीम गिरफ्तार लोगो से कड़ी पूछ ताछ कर इस कारोबार के मुख्य सरगना की जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है की शराब का कारोबार 1 वर्ष से चल रहा था। बाईपास थाना के महज 500 मीटर की दूरी पर चल रहा यह कारोबार बाईपास थाना की पुलिस को संदेह के घेरे में डाल दिया है। फिलहाल टीम ने गोदाम को शील कर दिया है।