विविधसम्पादकीय

कब्रिस्तान बन गया खेल मैदान

पटना। पटना जिला अंतर्गत धनरुआ प्रखंड के संडा स्थित कब्रिस्तान का अस्तित्व खतरे में है। विप में दिये गये जवाब में एक तरफ मंत्री बिजेन्द्र यादव संडा में कब्रिस्तान होने की बात स्वीकार कर रहे हैं लेकिन सदन में दिये गये जवाब में वे कब्रिस्तान को खेल का मैदान बना दिए। कब्रिस्तान को खेल का मैदान बनाए जाने से जदयू के गुलाम गौस विधान परिषद में नाराज हो गये। सरकार की ओर से जवाब दे रहे प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि बैठिएगा कि बोलते रहिएगा इस पर गुलाम गौस ने कहा कि बोलने से भी रोक दीजिएगा क्या। बाद में मंत्री बिजेन्द्र यादव ने आश्वासन दिया कि कागज दे दें हम जांच करा लेंगे।

विप सदस्य गुलाम गौस ने धनरुआ के संडा स्थित कब्रिस्तान 3 एकड़ 9 डिसमिल कब्रिस्तान की घेराबंदी के बारे में सरकार से जानना चाहा। उन्होंने कहा कि घेराबंदी नहीं होने से असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन विवाद पैदा किया जाता है। सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह जमीन कब्रिस्तान की है ही नहीं इसी पर गौस नाराज हो गये। उन्होंने कहा कि सरकार को अधिकारियों ने गलत जवाब भेजा है। मंत्री यादव ने कहा कि आपके पास जो भी कागजात है भेज दीजिए हम जांच करा लेंगे।