हिनू यूनाइटेड क्लब में खेल प्रतिभा सम्मान सह कवि सम्मेलन का माँ शारदे मंच द्वारा समारोह का हुआ आयोजन
रांची,माँ शारदे मंच द्वारा हिनू यूनाइटेड क्लब में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्यकार डॉ0 माया प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ वंदना राय तथा क्रिकेट के कोच चंचल भट्टाचार्य जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राज्य के चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को माँ शारदे मंच की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि पहली बार साहित्य और खेल को एक साथ जोड़ते हुए कार्य किया गया है। इससे साहित्य के साथ-साथ बच्चों में खेल के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में कवियों द्वारा घंटो काव्यधारा बहती रही सभी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
माँ शारदे मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा तरंग ने कहा कि मंच नए खिलाड़ियों एवं नए लेखकों को आगे बढ़ाने के साथ ही साथ साहित्य के क्षेत्र में भी लोगों की रुचि विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के संचालक सुजीत कुमार सिन्हा ने अपने संचालन से कार्यक्रम को उचैया प्रदान की ,, कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में आलोक श्रीवास्तव समीर सिन्हा एवं रजनी बक्शी प्रीति सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा…….
सम्मान पाने वाले खिलाड़ी : सौम्या सांची श्रीवास्तव, जेवियर लकड़ा,प्रतिमा कुमारी, निराज केशरी,अभिषेक सुनवार,मनीषा एक्का,मोहित कुमार,आकांक्षा चतुर्वेदी, प्रीनी कांदिर शामिल थे।
काव्य पाठ करने वाले कवि शैलेंद्र शैल जमशेदपुर रजनी नय्यर बोकारो, रेणु बालाधार, सुनीता अग्रवाल, गुरमीत सिंह जमशेदपुर, श्याम कुंवर भारती बेरमो, स्नेहा रॉय,शामिल थे।
नीतू सिन्हा तरंग ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की..!