विविधसम्पादकीय

वृक्षारोपण व कन्या पूजन कर जन्म दिवस मनाना एक सराहनीय पहल–डॉ आर एन सिंह

आज बहुत खुशी की बात है कि रमेश ओझा की सुपुत्री रुद्राक्षी बाबू का जन्मदिवस पर हर साल की तरह इस साल भी अंतर ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुम्हरार के प्रांगण में पौधारोपण व कन्या पूजन कर किया गया| माननीय प्रसिद्ध चिकित्सक व विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह,कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, समाजसेवी राकेश वल्लभ, वार्ड पार्षद सतीश कुमार गुप्ता,जदयू प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा और कमाल परवेज ,समाजसेवी महिला मिश्रा ने इस पहल की काफी प्रशंसा की|

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आर एन सिंह, विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार, पार्षद सतीश कुमार, उर्मिला मिश्रा, राकेश वल्लव, कमाल परवेज, पूजा एन शर्मा, दिवाकर पाठक ,डॉ नम्रता आनंद, राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया| विद्यालय में उपस्थित समस्त कन्याओं का कन्या पूजन के साथ साथ भोजन वितरण भी किया गया| सारे लोगों ने बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की और आगे के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देने की बात कही| सबसे रोचक बात कि सारे पौधे को अलग-अलग लोगों द्वारा गोद भी लिया गया, यह प्रशंसनीय है |आज का स्लोगन था “वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं”व “बेटियां देश की शान है”|

उक्त कार्यक्रम में आकाश वर्मा, सम्पन्नता वरुण,पूजा साहा,पंकज कुमार, प्राचार्य गीता, अनिल सिंह,हिमांशु कुमार सुशांत सिंह, कार्तिक कुमार,रीतिक यादव, प्रियेश कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे | मुकेश ओझा की मुहिम अब रंग लाने लगी है ,लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है| तमाम लोगों ने संस्कार बाबू के चाचा मुकेश ओझा और आकाश वर्मा के इस पहल की काफी प्रशंसा की और समाज को एक आईना दिखाने तक की बात कह दी |